हवाई सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए एक अच्छी खबर। जेट एयरवेज ने कुछ समय के लिए अपने घरेलू उड़ानों में टिकटों की दर में भारी कटौती का ऐलान किया है। इसके तहत करीब 7 लाख हवाई टिकट लो प्राइस पर बेचे जाएंगे। मकसद है इस ऑफ सीजन में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को हवाई सफर के लिए प्रेरित करना।
इस स्कीम के तहत जेट एयरवेज ने 1,777 रुपये से 3,777 रुपये तक के तीन…
हवाई सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए एक अच्छी खबर। जेट एयरवेज ने कुछ समय के लिए अपने घरेलू उड़ानों में टिकटों की दर में भारी कटौती का ऐलान किया है। इसके तहत करीब 7 लाख हवाई टिकट लो प्राइस पर बेचे जाएंगे। मकसद है इस ऑफ सीजन में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को हवाई सफर के लिए प्रेरित करना।
इस स्कीम के तहत जेट एयरवेज ने 1,777 रुपये से 3,777 रुपये तक के तीन स्लैब तय किए हैं। हालांकि इस स्कीम की मियाद सिर्फ एक हफ्ते के लिए ही है। लो प्राइस टिकटों की बुकिंग सिर्फ इस शुक्रवार तक ही होगी।
जेट एयरवेज के इस ऑफर को इंडिगो एयरलाइंस की उस छूट से जोड़कर देखा जा रहा है जो उसने हाल ही में 90 दिन के एडवांस बुकिंग टिकटों के लिए जारी किया है। घरेलू हवाई सेवा में इंडिगो का खासा दबदबा है और जेट की कोशिश इस बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की है।
माना जा रहा है कि यह सारी कवायद कमजोर फेस्टिवल सीजन के दौरान ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को लुभाने की है। अक्टूबर के बाद से देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है और हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी आ जाती है।