शकील अहमद के ट्विट पर हमलावर हुई बीजेपी

0

कांग्रेस नेता शकील अहमद के इंडियन मुजाहिदीन पर ट्वीट को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने शकील अहमद पर तीखा वार करते हुए कहा है कि शकील अहमद आंतक के मधुबनी मॉड्यूल के मुखिया की तरह बोल रहे हैं।

इससे पहले कांग्रेस नेता शकील अहमद ने इंडियन मुजाहिदीन पर ट्वीट किया था। शकील अमहद के मुताबिक इंडियन मुजाहिदीन का गठन 2002 के गुजरात द…

शकील अहमद के ट्विट पर हमलावर हुई बीजेपी

कांग्रेस नेता शकील अहमद के इंडियन मुजाहिदीन पर ट्वीट को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने शकील अहमद पर तीखा वार करते हुए कहा है कि शकील अहमद आंतक के मधुबनी मॉड्यूल के मुखिया की तरह बोल रहे हैं।

इससे पहले कांग्रेस नेता शकील अहमद ने इंडियन मुजाहिदीन पर ट्वीट किया था। शकील अमहद के मुताबिक इंडियन मुजाहिदीन का गठन 2002 के गुजरात दंगे की प्रतिक्रिया में हुआ। कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान के बाद बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का आरोप हैं कि शकील अहमद वोट की राजनीति के लिए देश को गलत जानकारी दे कर गुमराह कर रहे हैं।

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘इंडियन मुजाहिदीन’ का गठन  क्यों और कैसे हुआ। इसकी मुक्कमल जानकारी को लेकर भले ही कयास लगाए जाते हों लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता शकील अहमद को पता है कि ‘इंडियन मुजाहिदीन’ का गठन कब और किन परिस्थितियों मे हुआ। शकील अहमद ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने पोस्ट में इसकी तफ्सील से जानकारी दी है। शकील साहब बताते हैं कि इंडियन मुजाहिदीन का गठन गुजरात दंगों के बाद हुआ, लेकिन इसके बावजूद बीजेपी और आरएसएस अपनी सांप्रदायिक राजनीति नहीं छोड़ रहे हैं।

एक आंतकी संगठन जिससे देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा है, वो कब बना इसमें शायद ही किसी देशवासी को कोई खास रुचि हो। लेकिन चुनावी मौसम में नेताओं की जुबान पर ऐसे जुमले आना कोई नई बात नहीं। बहरहाल सवाल सिर्फ इतना है कि दूसरों को सांप्रदायिकता और धर्मनिरपेक्षता के अंतर पर प्रवचन देन वाले कांग्रेस नेता शकील अहमद देश को बताएंगे कि उनके इस ज्ञान से देश को क्या कुछ फायदा होगा।