शरद यादव करेंगे बीजेपी-जेडीयू के रिश्तों का ऐलान

0

पटना में बीजेपी की अहम बैठक खत्म हो गई है। सुशील मोदी के घर पर चल रही बैठक में फैसला लिया गया है कि बीजेपी कोटे का कोई भी मंत्री कैबिनेट की बैठक में नहीं जाएगा। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने इसके ठीक एक घंटे बाद यानि साढ़े बारह बजे जेडीयू की बैठक बुलाई जिसमें गठबंधन पर आखिरी फैसला लिया जाएगा और फैसले का ऐलान तीन बजे प्रेस कॉंफ्रेंस में शरद यादव करेंगे…

शरद यादव करेंगे बीजेपी-जेडीयू के रिश्तों का ऐलान

पटना में बीजेपी की अहम बैठक खत्म हो गई है। सुशील मोदी के घर पर चल रही बैठक में फैसला लिया गया है कि बीजेपी कोटे का कोई भी मंत्री कैबिनेट की बैठक में नहीं जाएगा। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने इसके ठीक एक घंटे बाद यानि साढ़े बारह बजे जेडीयू की बैठक बुलाई जिसमें गठबंधन पर आखिरी फैसला लिया जाएगा और फैसले का ऐलान तीन बजे प्रेस कॉंफ्रेंस में शरद यादव करेंगे।

तो बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते का भविष्य आज तय हो जाएगा। इस मसले पर पटना में जेडीयू की बैठक जारी है जिसमें पार्टी अध्यक्ष शरद यादव समेत तकरीबन सभी आला नेता शिरकत कर रहे हैं। उधर दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के घर पर भी पार्टी नेताओं की अहम बैठक हुई। इस बैठक में रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन और धर्मेन्द्र प्रधान समेत कई नेता शामिल हुए। बैठक में बिहार के मौजूदा सियासी हालात पर चर्चा हुई।

बीजेपी-जेडीयू की 17 सालों की दोस्ती को लेकर अगले 2-3 घंटे निर्णायक साबित होने वाले हैं। सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है। इससे थोड़ी देर पहले नीतीश के घर पर बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में मौजूदा हालात पर चर्चा हुई। इस बैठक में बीजेपी के मंत्री शामिल नहीं हुए।

वहीं बीजेपी भी अपनी रणनीति बनाने में जुटी है। दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के घर पर बीजेपी नेतओं की अहम बैठक हुई है वहीं पटना में डिप्टी सीएम सुशील मोदी के घर पर बीजेपी के 11 मंत्रियों की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि बीजेपी के मंत्री कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं होंगे और जेडीयू के फैसले के बाद कदम उठायेंगे ।

वहीं बीजेपी ने साफ कर दिया है कि गठबंधन रहे या टूटे पीएम उम्मीदवार पर वो समझौता नहीं करेगी। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दो टूक कहा है कि उनकी पार्टी पीएम पद दूसरे दल को नहीं देगी।