भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड से गुजरातियों को बचाकर बाहर निकालने के लिए की गयी नरेंद्र मोदी की कोशिशों के लिए मंगलवार को उन्हें आड़े हाथ लिया और इसे संकीर्ण मानसिकता करार दिया। शिवसेना ने कहा कि इस काम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण विशाल हृदय वाले हैं।
गौरतलब है उत्तराखंड में फंसे 15,000 गुजरातियों को एक…
भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने बाढ़ प्रभावित उत्तराखंड से गुजरातियों को बचाकर बाहर निकालने के लिए की गयी नरेंद्र मोदी की कोशिशों के लिए मंगलवार को उन्हें आड़े हाथ लिया और इसे संकीर्ण मानसिकता करार दिया। शिवसेना ने कहा कि इस काम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण विशाल हृदय वाले हैं।
गौरतलब है उत्तराखंड में फंसे 15,000 गुजरातियों को एक दिन में बचाकर बाहर निकालने का दावा कर रैंबो जैसा कारनामा करने के लिए आलोचना के शिकार हो रहे मोदी भाजपा की सबसे पुरानी सहयोगी शिवसेना के निशाने पर आए।शिवसेना ने कहा कि ऐसे समय में जब वह अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने की हसरत पाले हुए हैं, उन्हें ऐसा काम करने से परहेज करना चाहिए था।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा, जब मोदी को प्रधानमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार माना जा रहा हो, ऐसे में यह तुच्छता है कि वह सिर्फ गुजरात के लोगों के बारे में सोचें।
उद्धव ने कहा, आपदा के समय लोगों की सोच राष्ट्रीय होनी चाहिए, न कि संकीर्ण मानसिकता वाली या क्षेत्रीय नजरिए वाली। उन्होंने आगे कहा कि मोदी का प्रचार करने वाली मशीनरी को यह बात दिमाग में रखनी चाहिए कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री भले ही हों पर अब उन्हें राष्ट्रीय भूमिका निभानी है।
बहरहाल, दोपहर में यू-टर्न लेते हुए उद्धव ने यह कहते हुए मामले को हल्का बनाने की कोशिश की कि उनका मकसद मोदी की आलोचना करना नहीं था। संपादकीय का उद्देश्य तो मोदी का प्रचार करने वाली मशीनरी पर निशाना साधना था।
उद्धव ने कहा, आलोचना मोदी के खिलाफ नहीं बल्कि उनका प्रचार करने वाली मशीनरी के खिलाफ थी । विरोध मोदी का नहीं था बल्कि उस गलत तरीके का था जिससे उनके काम को प्रचारित किया गया । मोदी ने अच्छा काम किया है। उन्होंने क्या गलत किया है?
हालात को संभालने की कवायद के तहत आनन-फानन में बुलाए गए प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ने कहा कि मोदी हमारे दुश्मन नहीं हैं। वह एक राष्ट्रीय नेता हैं और हम उनका विरोध नहीं करते। उद्धव ने याद दिलाया कि किस तरह उनके पिता बाल ठाकरे ऐसे समय में मोदी के समर्थन में खड़े थे जब उनकी सहयोगी पार्टियां उन पर जुबानी तीर चला रही थीं।
उन्होंने कहा, गुजरात दंगों के बाद जब राजग के घटक दल मोदी को हटाने की मांग कर रहे थे, उस वक्त सिर्फ बाला साहेब ने ही उनका समर्थन किया था । लिहाजा, यह कहना गलत है कि हम मोदी के खिलाफ हैं। उद्धव ने कहा, कृपया संपादकीय में कोई राजनीतिक अर्थ पढ़ने की कोशिश मत करिए।
उत्तराखंड में जारी राहत और बचाव अभियान के दौरान राज्य के विशाल हृदय तथा उदार पक्ष को दिखाने के लिए संपादकीय में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की जमकर तारीफ की गयी।उद्धव ने कहा, उत्तराखंड के दौरे पर गए चव्हाण ने यह स्पष्ट कर दिया था कि यूं तो वहां तैनात महाराष्ट्र की मशीनरी राज्य की जनता के लिए है पर ऐसा नहीं है कि बाकी फंसे लोगों को वहां छोड़ दिया जाएगा।
संपादकीय में शिवसेना प्रमुख ने लिखा था कि अधिकारियों की एक बड़ी टीम के साथ राहत सामग्री भेजते वक्त चव्हाण ने कहा था कि यह मदद उत्तराखंड में फंसे महाराष्ट्र के लोगों के लिए है पर अन्य पीडि़तों की भी अनदेखी नहीं की जाएगी।