श्रीनिवासन भी जल्द देंगे इस्तीफा

0

फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई के दामन पर छींटे पड़ने के बाद बोर्ड के दो बड़े अधिकारियों ने तो अपनी कुर्सी छोड़ दी लेकिन श्रीनिवासन अब भी बने हुए हैं। बीसीसीआई चीफ ने दो टूक कहा है कि कोषाध्यक्ष अजय शिर्के और सेक्रेटरी संजय जगदाले के इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ता वो इस्तीफा नहीं देंगे। हालांकि शायद अब बोर्ड अध्यक्ष के लिए अपने पद पर बने रहना इतना आसा…

फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई के दामन पर छींटे पड़ने के बाद बोर्ड के दो बड़े अधिकारियों ने तो अपनी कुर्सी छोड़ दी लेकिन श्रीनिवासन अब भी बने हुए हैं। बीसीसीआई चीफ ने दो टूक कहा है कि कोषाध्यक्ष अजय शिर्के और सेक्रेटरी संजय जगदाले के इस्तीफे से कोई फर्क नहीं पड़ता वो इस्तीफा नहीं देंगे। हालांकि शायद अब बोर्ड अध्यक्ष के लिए अपने पद पर बने रहना इतना आसान नहीं रह गया है क्योंकि कोषाध्यक्ष और सेक्रेटरी का यूं इस्तीफा देना बहुत बड़ी बात हो गई है। खास बात यह है कि शिर्के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं यानि श्रीनिवासन के खिलाफ इनका वोट भी होगा।

बीसीसीआई में बगावत शुरू हो गई लेकिन सवाल है कि श्रीनिवासन की बारी कब? 8 जून को बीसीसीआई की बैठक होने वाली है। अब ताजा इस्तीफे को बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन के लिए नई मुसीबत के तौर पर देखा जा रहा है।

बीसीसीआई चीफ श्रीनिवासन के निर्वासन की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। बीसीसीआई के दो बड़े अधिकारियों अजय शिर्के और संजय जगदाले ने अपने पद से इत्सीफा दे दिया है। अजय ना सिर्फ बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे बल्कि वह महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं।

इस लिहाज से उनका इस्तीफा अहम माना जा रहा है। अजय शिर्के ने इस्तीफा देते हुए कहा कि वहीं बोर्ड के सचिव संजय जगदाले ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। संजय जगदाले आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच करने वाले पैनल के सदस्य भी है।

8 जून को बोर्ड की इमरजेंसी मीटिंग है लेकिन उससे पहले ही बोर्ड में आपात काल लागू हो गया है। दरअसल जगदाले के जाने से श्रीनिवासन पर दबाव बढ़ेगा और बगावत के बीच बोर्ड का अध्यक्ष बने रहना उनके लिए काफी मुश्किल होगा और अब इस बात की संभावना बहुत हद तक बढ़ गई है कि आने वाले कुछ घंटों में श्रीनिवासन को भी अपना पद छोड़ना पड़ सकता है।