श्रीसंत के खिलाफ नया मामला दर्ज कर सकती है क्राइम ब्रांच

0

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के लिये और परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) हिमांशु राय ने कहा कि क्राइम ब्रांच उन्हें स्पाट फिक्सिंग से जुड़े एक मामले में आरोपी बनाकर उनसे हिरासत में पूछताछ की मांग कर सकती है।

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने यहां लग्जरी होटल के उस कमरे से एक लैपटाप और अन्य चीजें बरामद की हैं जहां श्रीसं…

श्रीसंत के खिलाफ नया मामला दर्ज कर सकती है क्राइम ब्रांच

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के लिये और परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) हिमांशु राय ने कहा कि क्राइम ब्रांच उन्हें स्पाट फिक्सिंग से जुड़े एक मामले में आरोपी बनाकर उनसे हिरासत में पूछताछ की मांग कर सकती है।

मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने यहां लग्जरी होटल के उस कमरे से एक लैपटाप और अन्य चीजें बरामद की हैं जहां श्रीसंत आईपीएल मैचों में स्पाट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तारी से पहले ठहरा हुआ था।

राय ने कहा कि बांद्रा के पांच सितारा होटल के एक कमरे से कल जब्त एक लैपटाप, एक आईपैड और एक मोबाइल फोन की मिरर इमेजिज लेने के लिए एक सक्षम अदालत से अनुमति मांगी गई है।

क्राइम ब्रांच ने श्रीसंत और आईपीएल टीम राजस्थान रायल्स के अन्य दो सदस्यों को स्पाट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार करने से एक दिन पहले तीन सट्टेबाजों रमेश व्यास, पांडुरंग कदम और अशोक व्यास को गिरफ्तार किया था। एक और सट्टेबाज प्रवीण बेहड़ा को गिरफ्तार किया गया था।

राय ने कहा कि इनके पास से 92 मोबाइल फोन, 18 सिम कार्ड, एक टीवी और एक लैपटाप भी बरामद किया गया था। इनमें से 32 मोबाइल का इस्तेमाल दुबई और पाकिस्तान के सट्टेबाजों की टेलीकांफ्रेंस के जरिये भारतीय सट्टेबाजों से बात कराने के लिये किया जाता था। क्राइम ब्रांच के अधिकारी इस प्रकरण से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने के बाद दिल्ली पुलिस से साझा करेंगे।