सरबजीत सिंह की हालत बेहद खराब हो गई है। डॉक्टरों के मुताबिक उसका ब्रेन डेड हो चुका है। डॉक्टर सरबजीत सिंह का वेंटिलेटर हटाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन परिवार इसके लिए तैयार नहीं है।सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने खुद फोन पर यह जानकारी दी है। पाकिस्तानी हुक्मरानों और डॉक्टरों के रवैये से परिवार खुश नहीं है और समय से पहले ही वापसी की तैयारी कर रहा है। पा… सरबजीत सिंह की हालत बेहद खराब हो गई है। डॉक्टरों के मुताबिक उसका ब्रेन डेड हो चुका है। डॉक्टर सरबजीत सिंह का वेंटिलेटर हटाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन परिवार इसके लिए तैयार नहीं है।सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने खुद फोन पर यह जानकारी दी है। पाकिस्तानी हुक्मरानों और डॉक्टरों के रवैये से परिवार खुश नहीं है और समय से पहले ही वापसी की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कैदी सरबजीत पर जानलेवा हमला हुआ था जिसके बाद उसे लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया था।सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने एससी एसटी कमीशन के वाइस चेयरमैन से बात करते हुए ये बताया कि सरबजीत ब्रेन डेड हो चुका है। हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि सरबजीत का परिवार आज नहीं बल्कि कल पाकिस्तान से लौटेगा।