ससंदीय बैठक में बोले राहुल, अपनी ही छवि के बंदी PM मोदी

0

नई दिल्ली: संसद में आज हुई संसदीय बैठक खत्म हो गई है। बैठक की अध्यक्षता पहली बार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने की। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम अपनी ही छवि के बंदी हैं। राहुल ने कहा कि पीएम जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर खामोश क्यों हैं। राहुल द्वारा बैठक की अध्यक्षता करने पर कई कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके अध्यक्ष बनने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

सेहत ठीक नहीं होने की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस बैठक में मौजूद नहीं थीं। कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने दरवाजे पर ही राहुल का फूलों के गुलदस्तों के साथ स्वागत किया और उन्हें संसद के सेंट्रल हॉल ले गए।