भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी का बचाव करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य नगमा मुरारजी ने शुक्रवार को कहा कि साक्षी के साथ विंदू दारा सिंह के फोटो मात्र से कुछ साबित नहीं होता।
नगमा ने कहा कि हाल ही में एक आईपीएल मैच के दौरान साक्षी और विंदू का एक साथ बैठे फोटो छपा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अभिनेता वीआईपी…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी का बचाव करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य नगमा मुरारजी ने शुक्रवार को कहा कि साक्षी के साथ विंदू दारा सिंह के फोटो मात्र से कुछ साबित नहीं होता।
नगमा ने कहा कि हाल ही में एक आईपीएल मैच के दौरान साक्षी और विंदू का एक साथ बैठे फोटो छपा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अभिनेता वीआईपी बाक्स में पास आकर बैठ जाए और फोटो खींच ली जाये तो उससे कुछ साबित नहीं होता है। उन्होंने कहा कि वीआईपी बाक्स में किसी को पास बैठने से रोका नहीं जा सकता है।
आईपीएल में फिक्सिंग को गलत करार देते हुए नगमा ने कहा कि जो खिलाड़ी इसके लिए नासूर बन गए हैं उन्हें अलग कर देना चाहिए। आईपीएल को बंद करने संबंधी सवाल के जवाब में नगमा ने कहा कि केन्द्रीय कानून मंत्री ने भी इसे शर्मनाक बताया है और वे एटार्नी जनरल के साथ मिलकर इसका हल निकालना चाहते हैं।
उन्होंने हालांकि कहा कि आईपीएल मनोरंजन का बहुत बड़ा साधन है और आम जनता को मनोरंजन से वंचित नहीं किया जा सकता। नगमा ने कहा कि खिलाडि़यों का फिक्सिंग में शामिल होना जांच का विषय है और जांच के पहले किसी को दोषी करार नहीं दिया जा सकता क्योंकि यह खिलाडि़यों के भविष्य का सवाल है।
क्रिकेट और फिल्मी कनेक्शन के संबंध में पूछे जाने पर नगमा ने कहा कि यह फिल्मी कनेक्शन नहीं बल्कि सामाजिक कनेक्शन है। उन्होंने कहा कि फिल्म के लोग भी अपने जीवन में सभी लोगों से मिलते हैं और तरह तरह के लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं। उन्होने कहा कि इससे यह सिद्ध नहीं होता कि वे भी इसमें शामिल हैं।