सीमा पर फायरिंग जारी, नकवी बोले, ‘पाकिस्तान को मिठाई नहीं, कुटाई की जरूरत’

0

 इमालवा-देश| पाकिस्तान की नापाक करतूत लगातार दूसरे दिन भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ की 40 चौकियों पर बीती रात से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. फायरिंग में एक बच्चा समेत सात लोग जख्मी हो गए हैं. सोमवार को हुई फायरिंग में पांच भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी.

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर्स ने रात 9 बजे जम्‍मू के अखनूर, आरएस पुरा, कनाचक और अर्निया सेक्‍टर में बीएसएफ की 14 चौकियों पर फायरिंग शुरू की. पाकिस्‍तानी रेंजर्स मशीनगन और मोर्टार शेल से हमले कर रहे हैं, जिसका बीएसएफ जवान भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्‍तानी रेंजर्स जान-बूझकर सीमा से सटे गांवों को निशाना बना रहे हैं.

गौरतलब है कि तल्खी के चलते सोमवार को बकरीद पर दोनों देशों के जवानों के बीच मिठाई का आदान-प्रदान नहीं हो सकता. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान की शैतानी मानसिकता को मिठाई नहीं, कुटाई की जरूरत है.

 

दूसरी ओर, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कहा है कि उसे ईद के दिन जम्मू में इस तरह की भीषण गोलीबारी की उम्मीद नहीं थी. बीएसएफ ने आश्वासन दिया कि इस बाबत जो भी जवाबी कार्रवाई करनी होगी, वह करेगा.

बीएसएफ महानिदेशक डीके पाठक ने सोमवार शाम गोलीबारी से पहले कहा, ‘बीएसएफ को जो भी जवाबी कार्रवाई करनी होगी, वह करेगा. हमारा बल पेशेवर बल है और हम पाकिस्तान की गोलीबारी का बहुत पेशेवर तरीके से जवाब देंगे.’ पाठक नई दिल्ली से जम्मू होते हुए आरएस पुरा सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचे.

पाठक ने अर्निया क्षेत्र में हुई गोलीबारी के बाद पैदा स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू फ्रंटियर के शीर्ष अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा, ‘यह घटना अच्छी घटना नहीं है. कई लोग हताहत हुए हैं, लेकिन हमने इसका जवाब दिया है.’ पाठक ने कहा, ‘हम यह उम्मीद नहीं कर रहे थे कि वे ईद पर इस तरह की भीषण गोलीबारी करेंगे. हर संघषर्विराम उल्लंघन उन्होंने किया है और हम किसी भी संघषर्विराम उल्लंघन के लिए जिम्मेदार नहीं हैं.’

गौरतलब है कि रविवार रात पाकिस्तान की फायरिंग में पांच की मौत हो गई थी और करीब 30 लोग घायल हो गए थे.