सोनिया को संसदीय परंपराओं में यकीन नहीं: सुषमा

0

आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा स्‍पीकर मीरा कुमार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि लोकसभा में सोनिया का इशारा मिलते ही कांग्रेसी सांसद हंगामा कर उन्हें बोलने नहीं देते हैं, यह सब साजिश के तहत किया जाता है।कांग्रेस ने सोनिया गांधी पर सुषमा स्वराज के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। कांग्रेस नेत… सोनिया को संसदीय परंपराओं में यकीन नहीं: सुषमा

आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने यूपीए अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा स्‍पीकर मीरा कुमार पर बड़ा आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि लोकसभा में सोनिया का इशारा मिलते ही कांग्रेसी सांसद हंगामा कर उन्हें बोलने नहीं देते हैं, यह सब साजिश के तहत किया जाता है।कांग्रेस ने सोनिया गांधी पर सुषमा स्वराज के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि सोनिया गांधी पर इस तरह से आरोप सरासर गलत हैं और उन्‍हें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।पिछले कुछ दिनों से बीजेपी की वजह से लोकसभा की कार्रवाई ठप्‍प चल रही है। लेकिन लोकसभा स्‍पीकर मीरा कुमार के आग्रह करने के बाद बीजेपी ने आज सरकार को कुछ महत्‍वपूर्ण बिल पास करने का समय दिया था। लेकिन इसके लिए सुषमा ने शर्त रखी थी कि वह लोकसभा में पांच मिनट अपनी बात रख कर सदन से वॉकआउट कर जाएंगे। लेकिन सुषमा का कहना है कि जब वह सदन में बोल रही थीं, तो उन्‍हें बोलने से रोकने की कोशिश की गई।  एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान सुषमा ने कहा, ‘सोनिया को संसदीय परंपराओं में यकीन नहीं है और वह अपने मंत्रियों को उकसाती हैं। क्या नेता प्रतिपक्ष को संसद में 5 मिनट बोलने का भी हक नहीं है? स्पीकर मीरा कुमार ने भी मुझे संसद में बोलने से रोका। स्पीकर को भी सदन में सोनिया गांधी ने ही उकसाया।’सुषमा ने कहा कि मैं सरकार के रुख से बेहद हैरान हूं। हमने तय किया है कि अब न तो स्पीकर की तरफ से बुलाई गई मीटिंग में जाएंगे और न ही संसदीय कार्यमंत्री की बुलाई बैठक में। कांग्रेस के पास इतना घमंड है कि वह किसी को सुनना नहीं चाहती।आज सुषमा ने लोकसभा की स्पीकर पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भी अब सोनिया के इशारे पर काम करती हैं। सुषमा ने पूछा कि क्या संसद केवल सोनिया गांधी के इशारे पर काम करेगी? यह कैसा लोकतंत्र है जहां विपक्ष के लिए कोई जगह ही नहीं है।’