मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक अदालत को बताया कि पाकिस्तानी अंपायर को एक वांछित सट्टेबाज की ओर से दिए गए सिम कार्ड को बालीवुड अभिनेता विंदू रंधावा के कहने पर नष्ट कर दिया गया था जबकि अभिनेता की पुलिस हिरासत 31 मई तक बढ़ाई गई। मालूम हो, यह काम बहुचर्चित आईपीएल सट्टेबाजी कांड में अभिनेता की गिरफ्तारी से पहले किया गया था।
अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्…
मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने एक अदालत को बताया कि पाकिस्तानी अंपायर को एक वांछित सट्टेबाज की ओर से दिए गए सिम कार्ड को बालीवुड अभिनेता विंदू रंधावा के कहने पर नष्ट कर दिया गया था जबकि अभिनेता की पुलिस हिरासत 31 मई तक बढ़ाई गई। मालूम हो, यह काम बहुचर्चित आईपीएल सट्टेबाजी कांड में अभिनेता की गिरफ्तारी से पहले किया गया था।
अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ए. एम. पदवाड ने हवाला ऑपरेटर अल्पेश पटेल और सट्टेबाजों के कारिन्दे प्रेम तनेजा की पुलिस हिरासत की मुद्दत भी इसी मामले में 31 मई तक बढ़ा दी।
अभियोजक किरण बेंदबार ने आईपीएल सट्टेबाजी कांड में प्रमुख किरदार के रूप में उभरे रंधावा की हिरासत की अवधि बढ़ाने का आग्रह करते हुए कहा कि फरार सट्टेबाज संजय जयपुर ने विवादित पाकिस्तानी अंपायर रउफ को सिम कार्ड दिया था जिसे अभिनेता ने अपनी गिरफ्तारी से पहले उसे नष्ट करने को कहा था।
बेंदबार ने कहा कि जांचकर्ताओं की मंशा विंदू और रउफ तथा संजय जयपुर के बीच की साठगांठ की गहराई तक जांच करने की है। रउफ गलत कारणों से अतीत में चर्चा में रहे हैं।
अभियोजक ने कहा कि अपराध शाखा विंदू और अन्य को इस मामले में गिरफ्तार अश्विन अग्रवाल उर्फ टिंकू से रूबरू कराना चाहती है। टिंकू को दिल्ली पुलिस के विशेष सेल ने गिरफ्तार किया था और मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए टिंकू को यहां लाने के लिए कल ही प्रोडक्शन वारंट हासिल किया था।
बचाव पक्ष के वकील सतीश मानेशिंदे ने विंदू की हिरासत बढ़ाने के लिए अभियोजन पक्ष की ओर से पेश आधार पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि अभिनेता पर जो आरोप लगाए गए हैं वे सट्टेबाजी के हैं जो जमानत योग्य अपराध है। मानेशिंदे ने कहा कि अभिनेता मैच-फिक्सिंग के मामले में संलिप्त नहीं है।
उन्होंने कहा कि पुलिस के पास पर्याप्त समय के लिए विंदू की हिरासत थी। उन्होंने अदालत को आश्वासन दिया कि जब भी जरूरत होगी, उनका मुवक्किल पुलिस के लिए उपलब्ध होगा।
बहरहाल, मजिस्ट्रेट ने बचाव पक्ष की दलीलें रद्द कर दी और विंदू, पटेल तथा तनेजा की हिरासत की अवधि यह कहते हुए 31 मई तक बढ़ा दी कि पुलिस हिरासत बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार हैं।
अदालत के बाहर मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में विंदू ने खुद को निर्दोष बताया। उन्होंने दावा किया, मैं निर्दोष हूं… मुझे परेशान किया जा रहा है।अभिनेता की रूसी मॉडल पत्नी दिना उमरोवा ने आरोप लगाया कि उनके पति को प्रताडि़त किया जा रहा है।
आईपीएल फिक्सिंग कांड में नाम आने से पहले पाकिस्तानी अंपायर रउफ विवादों में फंसे थे। मुंबई आधारित मॉडल लीना कपूर ने उनपर आरोप लगाया था कि उन्होंने शादी करने का वादा कर कई अवसरों पर उसका यौन शोषण किया है।
रउफ ने लीना के इन आरोपों से इनकार किया है। आईपीएल स्पाट फिक्सिंग रैकेट में नाम उभरने के बाद आईसीसी ने चैंपियन्स ट्राफी के अंपायरों के पैनल से उनको हटा दिया है।