धनबाद से पटना चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पर 100 से ज्यादा नक्सलियों ने हमला किया है। पिछले लगभग आधे घंटे नक्सलियों और सीआरपीएफ के जवानों के बीच चली फयरिंग अब रुक गई है। ट्रेन को नक्सलियों ने छोड़ दिया है।
लक्खी सराय के एसपी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि नक्सलियों ने अब ट्रेन को छोड़ दिया है। नक्सली अब ट्रेन को छोड़कर जंगल में भाग गए ह…
धनबाद से पटना चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पर 100 से ज्यादा नक्सलियों ने हमला किया है। पिछले लगभग आधे घंटे नक्सलियों और सीआरपीएफ के जवानों के बीच चली फयरिंग अब रुक गई है। ट्रेन को नक्सलियों ने छोड़ दिया है।
लक्खी सराय के एसपी ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि नक्सलियों ने अब ट्रेन को छोड़ दिया है। नक्सली अब ट्रेन को छोड़कर जंगल में भाग गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह हमला हथियार लूटने के लिए किया गया था। इस हमले में नक्सलियों ने ट्रेन के ड्राइवर और एक जवान को गोली मारी जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान के गार्ड के घायल होने की भी खबर है।
हालांकि अभी तक किसी भी मुसाफिर के घायल होनी की खबर नहीं है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि नक्सली ट्रेन पर लगातार फायरिंग कर रहे थे। इस ट्रेन में 2000 लोगों के होने की बात बताई जा रही है। नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों के हथियार छीन लिए। इस दौरान नक्सलियों ने सवारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। हालांकि यह आशंका जताई जा रही है कि क्रास फायरिंग में कुछ सवारियों को भी गोलियां लगी होंगी और कई घायल हुए होंगे।
नक्सली हमले की एहतियातन प्रशासन ने हावडा-दिल्ली एक्सप्रेस को भी रोक दिया है। इस घटना से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से मौके पर 2 सीआरपीएफ की टुकडि़यों को रवाना कर दिया है।