हमें खाली गिलास मिला था, भरने में वक्त लग रहा हैः मनमोहन

0

नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को यूपीए-2 का आखिरी रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए सरकार की उपलब्धियां तो गिनाईं ही साथ ही बीजेपी के ‘जश्न’ के ताने का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि मंदी के बावजूद यूपीए सरकार ने हर मोर्चे पर देश को आगे बढ़ाया है, इसलिए यह जश्न का वक्त है। एनडीए सरकार को एक तरह से देश को बर्बाद करके रखने का आरोप लगाते पीएम ने कहा कि उन्हें खाली गिलास मिला था, जिसको भरने में वक्त लग रहा है। इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।

गौरतलब है कि बुधवार सुबह बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने कहा था कि जनता महंगाई से दुखी है और सरकार जश्न मना रही है। पीएम ने अपने भाषण के शुरुआती हिस्से में ही इसका जवाब दिया और कहा कि पिछले 9 सालों में देश में गरीबी घटी है। सरकार महंगाई पर भी काबू पाने में कामयाब रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए यह जश्न का वक्त है।

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इसे जश्न का सही वक्त बताते हुए कहा कि सरकार ने सभी तबकों को मजबूत बनाने की कोशिश की है। सरकार की उपलब्धियों पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। उन्होंने एनडीए से अपील करते हुए कहा कि वह खाद्य सुरक्षा बिल को पास होने दे। पीएम ने कहा कि दुनिया के देशों के साथ रिश्ते बेहतर हुए हैं। अर्थव्यवस्था में कुछ दिक्कतें हैं, जो अस्थाई हैं। अर्थव्यवस्था में सुधार हो रहा है। वह अपने भाषण में सरकार की उपलब्धियों का क्रेडिट सोनिया गांधी को देना नहीं भूले

 इस दौरान उन्होंने एक शेर भी पढ़ा- ‘गए दिन कि तन्हा था मैं अंजुमन में, यहां अब मेरे राज़दां और भी हैं। सितारों से आगे जहां और भी हैं।’