लखनऊ। लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित हार से खफा बसपा प्रमुख मायावती ने सभी समितियों को भंग कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो ने आज समीक्षा बैठक बुलाई थी जिसमें देशभर से पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ ही राज्य के जिला स्तर तक के पदाधिकारियों को बुलाया गया।
गौरतलब है कि केंद्र की सियासत में ‘बैलेंस-ऑफ- पावर’ होने का दावा कर रही बसपा सुप्रीमो के लिए पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाना सदमे से कम नहीं है। अपने गुस्से का इजहार मायावती सार्वजनिक तौर पर भी चुकी हैं। मायावती पूर्वांचल व पश्चिम उप्र में अनुकूल परिस्थिति होने के बावजूद पार्टी के खराब प्रदर्शन से बेहद नाराज है। गत लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में इन क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति अपेक्षाकृत संतोषजनक रही थी लेकिन हालिया चुनाव में हालात पूरी तरह से उलट गए। पश्चिमी उप्र में जहां दलित मुस्लिम समीकरण ध्वस्त हो गया वहीं पूर्वांचल की सोशल इंजीनियरिंग भी धरी रह गयी।