हालात कठिन, क्या करना है यह फैसला करना है- नीतीश

0

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद उत्पन्न स्थिति पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हालात को कठिन बताते हुए शुक्रवार को कहा कि क्या-क्या करना है यह फैसला करना है।

कटिहार जिला में अपनी सेवा यात्रा से लौटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना हवाई अड्डे पर यह पूछे जाने कि…

हालात कठिन, क्या करना है यह फैसला करना है- नीतीश

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद उत्पन्न स्थिति पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हालात को कठिन बताते हुए शुक्रवार को कहा कि क्या-क्या करना है यह फैसला करना है।

कटिहार जिला में अपनी सेवा यात्रा से लौटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना हवाई अड्डे पर यह पूछे जाने कि भाजपा के साथ 17 साल पुरानी दोस्ती क्या टूटने वाली है नीतीश ने कहा अब जो हालात हैं वह कठिन हैं और इस कठिन हालात में क्या करना है यह फैसला करना है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ लोग सुझाव दे रहे हैं कि इतना पुराना साथ है इसे जारी रखिए पर दूसरी तरफ हालात ऐसे हैं कि कई कठिनाईयां हैं। नीतीश ने वर्तमान परिस्थिति को एक शेर की शक्ल में बयान करते हुए कहा दुआ करते हैं जीने की, दवा करते हैं मरने की, दुशवारी का सबब यही है।

भाजपा और जदयू के रिश्ते पर फैसला लिए जाने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव कल पटना आने वाले हैं। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि विचार-विमर्श के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद  कल सुबह पटना आने वाले हैं।

जदयू द्वारा सरकार में बने रहने के लिए बहुमत के वास्ते भाजपा के कुछ विधायकों पर डोरे डाले जाने की भी चर्चा है पर इसे दोनों दलों के नेता हवाई पतंगबाजी बता रहे हैं।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि हमें सत्ता में बने रहने के लिए केवल चार विधायकों की जरूरत है ऐसे में ऐसा करने की हमें क्या जरूरत है वहीं बिहार में राजग संयोजक और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव अपने पार्टी के भीतर तोड-फोड को गैर मुमकिन बताते हैं।

उल्लेखनीय है 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में वर्तमान में जदयू के 118 विधायक हैं और बहुमत सिद्ध करने के लिए उसे 122 के आंकडे की जरूरत पडेगी। बिहार विधानसभा में भाजपा के 91, राजद के 22, कांग्रेस के चार व लोजपा और भाकपा के एक-एक और छह निर्दलीय विधायक हैं।

इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पटना स्थित आवास पर वर्तमान राजनीतिक हालात पर विचार-विमर्श के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक जारी है।