हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को एक बजकर 40 मिनट पर भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5 आंकी गई है। अभी तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।
प्रदेश के कांगड़ा जिला मुख्यालय में भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग घरों व कार्यालयों से बाहर आ गए। प्रदेश के अन्य शहरों व कस्बों में भी लोग घरों से बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र कांगड़ा-चंबा जिले की सीमाओं पर बताया जा रहा है।