हेडली ने माना, आतंकी नहीं थी इशरत जहां

0

लश्कर के अमेरिकी गुर्गे डेविड़ कोलमैन हेडली ने कभी इशरत को आतंकी नहीं बताया था। अंग्रेज़ी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक एनआईए ने यह गृह मंत्रालय को बताया है। अब तक ये कहा जाता रहा है कि हेडली ने अमेरिकी एजेंसियों के सामने 2009 में गिरफ्तारी के बाद ये बात कबूली थी।

आईबी के भी दावे के मुताबिक हेडली का कहना था कि 2005 में ज़की उर रहमान लखवी ने उसके साम…

हेडली ने माना, आतंकी नहीं थी इशरत जहां

लश्कर के अमेरिकी गुर्गे डेविड़ कोलमैन हेडली ने कभी इशरत को आतंकी नहीं बताया था। अंग्रेज़ी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक एनआईए ने यह गृह मंत्रालय को बताया है। अब तक ये कहा जाता रहा है कि हेडली ने अमेरिकी एजेंसियों के सामने 2009 में गिरफ्तारी के बाद ये बात कबूली थी।

आईबी के भी दावे के मुताबिक हेडली का कहना था कि 2005 में ज़की उर रहमान लखवी ने उसके सामने इसका ज़िक्र किया था। लेकिन अंग्रेजी अखबार के मुताबिक अब 2009 से 2011 के बीच गृह सचिव रहे जीके पिल्लै ने भी माना है कि हेडली के 117 पेज के कबूलनामे में कहीं भी इशरत जहां का नाम नहीं था।

दिग्विजय सिंह ने मांग की थी कि इस मसले पर तस्वीर साफ हो। इसके बाद गृह मंत्रालय ने हेडली के कबूलनामे में इशरत के नाम के ज़िक्र पर रिपोर्ट मंगवाई थी।