नागरिकता बिल पास, PM बोले-ऐतिहासिक दिन

0

नागरिकता संशोधन बिल बुधवार को राज्यसभा में भी पास हो गया। इस बिल के पास होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा यह भारत और हमारे देश के लिए करुणा और भाईचारे के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।

उन्होंने कहा कि खुशी है कि राज्यसभा में CAB2019 पास किया गया। सभी सांसदों का आभार जिन्होंने विधेयक के पक्ष में मतदान किया। यह विधेयक कई लोगों की पीड़ा को दूर करेगा जिन्होंने वर्षों तक उत्पीड़न का सामना किया। बता दें इससे पहले यह बिल लोकसभा में सोमवार को पारित हो गया था।