देश में कोरोना की लहर एक बार फिर जोरों पर है. वहीं अगले सप्ताह से त्योहारों का दौर शुरू होने वाला है. ऐसे में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को खत लिखकर सतर्क रहने को कहा है. मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए खत में लिखा है कि आने वाले त्योहारों- होली, शब-ए-बारात, बैसाखी पर्व, ईद-उल-फितर को देखते हुए सभी राज्य भीड़ पर सख्ती रखे. राज्य इस बात का ख्याल रखें कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का ठीक से ख्याल रख रहे हैं कि नही. लोग भीड़ भाड़ वाले जगहों पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन कर रहे हैं कि नहीं.
होली के त्योहार से पहले देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है. देश की राजधानी दिल्ली हो या महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई, हर जगह कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. कोरोना का संकट फिर से पिछले साल के डरावने वक्त को दोहराता दिख रहा है.
पिछले 24 घंटे में करीब 59 हजार नए कोरोना मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है, जहां 24 घंटे में करीब 36 हजार नए केस सामने आए हैं. अकेले मुंबई में कोरोना के 5500 से ज्यादा केस आए हैं जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है. ये पिछले 75 दिनों में दोगुना आंकड़ा है. वहीं एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा केस हैं.
इधर दिल्ली में 1500 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ एक बार फिर राज्यों ने व्यापक स्तर पर लड़ाई की तैयारी शुरू कर दी है. अब 29 मार्च को होली है, तमाम राज्य सरकारों ने होली के सार्वजनिक समारोहों पर पाबंदी लगा दी है.
तीन दिन में बढ़े हैं एक लाख केस
बता दें कि महाराष्ट्र में इस वक्त कोरोना के कारण सबसे बुरे हालात हैं. राज्य में पिछले तीन दिन में ही एक लाख से अधिक केस सामने आए हैं. बीते दिन भी राज्य में 35 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि उससे पहले भी दो दिन लगातार तीस हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे.
देश में इस वक्त जितने भी केस आ रहे हैं, उनमें से 60 फीसदी से अधिक केस महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं. यही कारण है कि महाराष्ट्र में अभी से ही करीब आधा दर्जन से अधिक जिलों में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियों को लगाया गया है.