मनमोहन सिंह से कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, भेंट किया रुमाला और छत्र

0

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर दिल्ली की जनता की तरफ से गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर को अर्पित करने के लिए उन्हें भेंट सौंपी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिघि मंडल ने डॉ सिंह को ‘रुमाला और छत्र’ सौंपा तथा दिल्ली की जनता की तरफ से इसे करतारपुर साहिब में चढाने का आग्रह किया।

चोपड़ा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और कहा ‘‘आज सुबह एक प्रतिनिधि मंडल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी से मुलाकात की और उन्हें रूमाला, छत्र भेंट कर आग्रह किया की वो इसे करतारपुर साहिब में दिल्ली वासियों की तरफ से अर्पित करें।”

सिंह भारत की ओर से 9 नवम्बर को करतारपुर साहिब जाने वाले 576 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे में शामिल रहेंगे। गुरू नानक देव के 550 वें प्रकाशोत्सव के मद्देनजर श्रद्धालुओं के करतारपुर साहिब जाने के लिए भारत और पाकिस्तान ने एक गलियारे का निर्माण किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 नवम्बर को भारत की सीमा में बने गलियारे का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद भारत के श्रद्धालुाओं का पहला जत्था डेरा बाबा नानक से वहां जायेगा।