महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और शिवसेना में जारी मंथन के बीच एनसीपी नेता शरद पवार ने आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. हालांकि कहा जा रहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार की प्रधानमंत्री मोदी से यह मुलाकात महाराष्ट्र में किसानों की समस्या को लेकर हो रही है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है.
देश के 2 बड़े नेताओं के बीच करीब आधे घंटे की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बीच में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बुलाया गया था. जबकि राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर भाषण देने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल हुए थे. हालांकि कुछ देर में ही अमित शाह वह बाहर निकल आए. फिलहाल पीएम मोदी और शरद पवार के बीच बैठक खत्म हो गई है.
मोदी से मिलेंगे पवारः नवाब मलिक
इससे पहले एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने दोनों नेताओं के बीच मुलाकात को लेकर जानकारी दी थी. दोनों नेताओं की 12.30 बजे मुलाकात प्रस्तावित है.
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया, शरद पवार प्रधानमंत्री से संसद भवन में दोपहर में मुलाकात करेंगे. मलिक ने कहा कि एनसीपी प्रमुख प्रधानमंत्री से महाराष्ट्र के किसानों को राहत देने की मांग करेंगे. बता दें कि शरद पवार और पीएम मोदी की मुलाकात की जानकारी शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को ही दी थी. उन्होंने कहा था कि हम किसानों के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बताया कि ये मुलाकात शरद पवार की अगुवाई में ही होगी.