नई दिल्ली। यदि किसी सरकारी बैंक में आपका खाता है और उसमें रखे पैसे की सुरक्षा को लेकर निश्चिंत हैं तो चोकन्ने हो जाइए, 100 दिन बाद बैंक में रखा आपका पैसा असुरक्षित हो सकता है। दरअसल, 8 अप्रैल 2014 को 12 साल पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम `विंडोज एक्सपी` रिटायर होने जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी इसके बाद से विंडोज एक्सपी को सपोर्ट करना बंद कर देगा।
ऎसे में 8 अप्रेल के बाद से विंडोज एक्सपी पर एंटी वायरस प्रोटेक्शन काम नहीं करेगा और ऎसे विंडोज एक्सपी आधारित कम्प्यूटर्स में सैंधमारी(हैंकिंग) का खतरा बढ़ जाएगा। यहां यह बता दें कि भारतीय सरकारी बैंकों में इस्तेमाल होने वाले कम्प्यूटर सिस्टम में से 40-70 फीसदी इसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। यानी,सीधे-सीधे आपके बैंक खातों तक सैंधमारी का खतरा बढ़ने वाला है।
एमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने दी चेतावनी
ऎसा नहीं है कि विंडोज एक्सपी के भावी खतरों से सरकारी प्रशासन अनजान है,लेकिन उसकी सलाह को मानने में देरी परेशानी पैदा कर सकती है। बता दें कि इंडियन कंप्यूटर एमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की ओर से 25 जून को ही एक एडवाइजरी कर दी गई थी जिसमें साफ लिखा है कि, `विंडोज एक्सपी का इस्तेमाल कर रहे लोग और संस्थाएं अप्रैल 2014 से पहले-पहले अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड कर लें”।
मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट ने बढ़ाई धड़कने
माइक्रोसॉफ्ट की एक सर्वे रिपोर्ट की माने तो भारत में सरकारी बैंकों की 34 हजार 115 ब्रांचों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। दरअसल, माइक्रोसॉफ्ट के एक सर्वे के अनुसार सरकारी बैंकों में 40 से 70 फीसदी कंप्यूटर विंडोज एक्सपी पर ही चलाए जा रहे हैं। इसी आशंका के चलते मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट के एक्सपी के रिटायर होने के ऎलान ने बैंकर्स की धड़कने बढ़ा दी।
सबसे बड़ा खतरा स्टेट बैंक के कंप्यूटर्स पर
माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के जनरल मैनेजर अमरीश गोयल के अनुसार 45 भारतीय बैंक अब भी एक्सपी का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 1.35 लाख कंप्यूटर अब भी एक्सपी पर चल रहे हैं। हालांकि एक अच्छी बात यह है कि एसबीआई ने अपग्रेडेशन प्रक्रिया के तहत 40-50 फीसदी कंप्यूटर को विंडोज 7 में कनर्वट कर लिया है।
6 हजार रूपए में होगा अपग्रेड
बैंक ही नहीं यदि कोई आम यूजर भी अपने विंडोज एक्सपी को अपग्रेड करवाना चाहता है तो इसके लिए उसे कम से कम 6 हजार रूपए खर्च करने होंगे। एक अनुमान के अनुसार इससे कम्प्यूटर का रखरखाव खर्च 19 हजार रूपए तक बढ़ सकती है।