इमालवा – नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के अनिश्चितकालीन अनशन का बुधवार को बारहवां दिन है. वो बढ़े हुए बिजली और पानी के बिल का विरोध कर रहे हैं. उनके अनशन समाप्त करने को लेकर अलग अलग लोगों के बयान आ रहे हैं मगर वह अनशन खत्म करने को तैयार नहीं हैं. इसके चलते उनकी सेहत में लगातार गिरावट आ रही है. मंगलवार को अरुणा राय, मेधा पाटकर सहित 10 सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के आंदोलन का समर्थन किया.
आम आदमी पार्टी के फेसबुक पेज पर मंगलवार को डाली गई एक पोस्ट में कहा गया है, ‘अब शरीर की गलन, आंतों की सिकुड़न, खून की जलन बढ़ने लगी है. आपको बता दें आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सुंदरनगरी इलाके में शहीदे आजम भगत सिंह के शहादत दिवस 23 मार्च से बिजली और पानी के बढ़े बिलों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर डटे हुए हैं. उन्होंने बिजली और पानी के बढ़े बिल का भुगतान न करने की अपील की है और लोगों का आह्वान किया है कि वे बढ़े हुए बिलों की खिलाफत करें.
अरविंद केजरीवाल ने अक्टूबर 2012 में अन्ना हजारे से अलग होकर आम आदमी पार्टी का गठन किया. इसके लिए उन्होंने लोगों से सोशल साइट और एसएमएस के जरिए राय ली.