नई दिल्ली। सड़क परिहवन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को ई-रिक्शा को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली को संबोधित करते कहा कि 650 वॉट तक की बैटरी चालित ई-रिक्शा के लिए मोटर वैकिल एक्ट के तहत लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी।
गडकरी ने ई-रिक्शा चालकों से कहा कि वे सवारियों की सुरक्षा के मद्देनजर अच्छे मानकों वाला मजबूत रिक्शा ही खरीदें। उन्होंने ई-रिक्शा योजना को पंडित दीन दयाल उपाध्याय का नाम देने का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार ने यह निर्णय भी लिया है कि रिक्शा में चार सवारी बैठ सकेंगे और इसके साथ 50 किलो वजन तक सामान भी ले जाने की छूट होगी।
गडकरी ने कहा कि देशभर में जिस रिक्शा चलाया जाएगा, वहां के नगर निगम और नगर परिषद से इसका रजिस्ट्रेशन होगा और चालकों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा के लिए बिना गारंटी के तीन फीसद सालाना ब्याज दर पर बैंक से कर्ज दिए जाने के लिए वित्त मंत्री से सिफारिश की गई है। गडकरी ने कहा कि इस निर्णय दो करोड़ से ज्यादा गरीब रिक्शा चालकों को फायदा होगा।