AAP में बगावत, विधायक धीर ने जाहिर की BJP में शामिल होने की इच्छा

0

दिल्ली में चुनावी मौसम आते ही नेताओं के दल बदलने की कवायद की शुरू हो गई है. किसी को सामने से निमंत्रण मिल रहे हैं तो कोई खुद इस बाबत माहौल बनाने में जुटा है. इस कड़ी में ताजा नाम जंगपुरा से ‘आप’ विधायक मनिंदर सिंह धीर का जुड़ गया है. धीर ने आम आदमी पार्टी के अंदर लोकतंत्र की कमी को मुदृा बनाया है और अपनी ही पार्टी की कड़ी आलोचना की है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के कार्यों की सराहना की है और बीजेपी में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है.

धीर ने सोमवार को आम आदमी पार्टी पर पीठ के पीदे राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘पार्टी की छवि खराब हुई है. मुझे पार्टी में लोकतंत्र नजर नहीं आता. जहां काम नहीं हुआ वहां पार्टी को अधिकार है. लेकिन मैंने बहुत काम किया फिर भी पीठ पीछे राजनीति हुई. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गलत तरीके से काम कर रहे थे. मैंने इसकी शिकायत केजरीवाल जी से भी की थी.’

धीर ने कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी से टिकट की मांग नहीं की है इसलिए टिकट काटे जाने का सवाल ही नहीं उठता है. मनिंदर सिंह धीर ने प्रधानमंत्री की तारीफ की और कहा, ‘हमने गरीबों के लिए शौचालय तैयार कराए. इसके लिए नरेंद्र मोदी भी कहते हैं. हमारे काम को बेहतर बताया गया. मोदी आंधी की तरह आए हैं और लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं. हमारे देश को बहुत अच्छा प्रधानमंत्री मिला है.’ 

दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने धीर की बगावत पर कहा कि जिन लोगों को टिकट नहीं मिलता है, वह इसी तरह का बयान देते हैं. हालांकि केजरीवाल ने यह भी कहा कि पार्टी ने टिकट बंटवारे पर अभी कोई निर्णय नहीं किया है. 

धीर ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि जो भी पार्टी उन्हें बुलाएगी वह कार्यकर्ता के तौर पर उसके लिए काम करने को तैयार हैं, लेकिन जिस तरह उन्होंने बीजेपी और मोदी के लिए सकारात्मक रुख अपनाया है. जाहिर है उनकी ट्रेन बीजेपी के स्टेशन पर ही रूकना चाहती है.