दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 25 जून से एक बार फिर से ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) खुलने जा रही हैं. हालांकि इस दौरान एक दिन में 15 से ज्यादा मरीज नहीं देखे जाएंगे. जिन मरीजों की जांच होगी उनकी लिस्ट दो दिन पहले ही जारी कर दी जाएगी. जिससे कि ओपीडी के बाहर भीड़ ना लगे. बाकी सभी जरूरी निर्णय अस्पताल प्रशासन ही तय करेगा.
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 24 मार्च से AIIMS की ओपीडी को बंद कर दिया गया था. AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने मंगलवार को चरणबद्ध तरीके से ओपीडी सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद 25 जून से ओपीडी सेवा फिजिकली शुरू हो पाएगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,933 नये मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 4,40,215 हो गई है. वहीं, 312 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 14,011 पर पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक जून से संक्रमण के अब तक 2,49,680 मामले बढ़े हैं जिसमें कुल मामलें में से 70 प्रतिशत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और गुजरात से हैं.
रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है. अब तक कुल 2,48,189 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. सुबह आठ बजे तक की डाटा के मुताबिक कुल 1,78,014 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है.
एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 10,994 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 56.38 प्रतिशत हो गई है.
भारतीय आायुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 22 जून तक कुल 71,35,716 नमूनों की जांच की गई है जिसमें से 1,87,223 नमूनों की सोमवार को जांच की गई.
मंगलवार सुबह तक जिन 312 लोगों की मौत हुई उनमें से 113 महाराष्ट्र से, 58 दिल्ली से, 37 तमिलनाडु से, 21 गुजरात से, 19 उत्तर प्रदेश से, 14 पश्चिम बंगाल से, नौ हरियाणा से, सात-सात लोग राजस्थान और तेलंगाना से, छह मध्य प्रदेश से, पांच-पांच लोग आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से, तीन जम्मू-कश्मीर से, दो-दो लोग बिहार और पंजाब से तथा एक-एक व्यक्ति छत्तीसगढ़, गोवा, ओडिशा और झारखंड से था.