बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश चुनाव की जीत को लेकर जगह-जगह होर्डिंग लगा दिए गए हैं. जहां पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है उसके कैंपस में बाहर होल्डिंग लगाए गए हैं जिस पर ‘उत्तर प्रदेश में इस बार परिवर्तन निश्चित, भाजपा की जीत सुनिश्चित’ का नारा दिया गया है.
वैसे तो पांच राज्यों के चुनाव बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन उत्तर प्रदेश के बीजेपी का खास फोकस है इसलिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में खास तौर पर उत्तर प्रदेश के लिए चुनावी रणनीति बनाने पर जोर दिया जा रहा है. लोक सभा चुनाव में भी बीजेपी ने सबसे ज्यादा रिकॉर्ड सीटें यूपी से ही जीती थीं. ऐसे में बीजेपी चुनावी वादों के जरिए यहां आण चुनावों का प्रदर्शन दोहराना चाहेगी.
चुनाव आते ही पोस्टर और होर्डिंग का तलन एक दम से बढ़ जाता है. बड़े-बड़े होर्डिंग को सड़क-चौराहों पर लगाकर वोटर का ध्यान खींचने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ख़ास बात ये है कि होर्डिंग में लिखे संदेशों के जरिए राजनीतिक दल अपने-अपने वोटर को आकर्षित करने की कोशिश करते हैं.