CM सम्मेलन में मोदी ने किया नीतीश को नजरअंदाज

0

नयी दिल्ली- गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यहां आंतरिक सुरक्षा पर आहूत मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नजरअंदाज कर दिया।मोदी, नीतीश के बिल्कुल पास से गुजरे, जब वह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रमन सिंह से बातचीत कर रहे थे। लेकिन मोदी ने नीतीश से बात नहीं की 

नीतीश और मोदी के बीच पिछले कुछ समय से विवाद है। मोदी कई अवसरों पर स्वयं को अगले आम चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश करते नजर आए तो नीतीश ने यह कहते हुए इस पद पर उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया कि इस पद के लिए धर्मनिरपेक्ष छवि का कोई व्यक्ति ही होना चाहिए।

भाजपा और नीतीश की जनता दल (युनाइटेड) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में साथ है। दोनों पार्टियां साथ मिलकर बिहार में सरकार चला रही हैं।