चीन मंगलवार को अपने सबसे लंबे स्पेश मिशन के तहत दूसरी चीनी महिला को अंतरिक्ष में रवाना करेगा। इसके साथ ही रूस के स्पेसलैब मीर के जवाब में चीन अंतरिक्ष में अपना खुद का अंतरिक्ष प्रयोगशाला बनाने में भी जुट गया है।इस स्पेश प्रोग्राम के प्रवक्ता वु पिंग ने बताया, ”शेंक्षाउ 10 अंतरिक्षयान एक लॉन्ग मार्च रॉकेट के जरिए मंगलवार को स्थानीय समय के मुताबि…
चीन मंगलवार को अपने सबसे लंबे स्पेश मिशन के तहत दूसरी चीनी महिला को अंतरिक्ष में रवाना करेगा। इसके साथ ही रूस के स्पेसलैब मीर के जवाब में चीन अंतरिक्ष में अपना खुद का अंतरिक्ष प्रयोगशाला बनाने में भी जुट गया है।इस स्पेश प्रोग्राम के प्रवक्ता वु पिंग ने बताया, ”शेंक्षाउ 10 अंतरिक्षयान एक लॉन्ग मार्च रॉकेट के जरिए मंगलवार को स्थानीय समय के मुताबिक शाम पांच बजकर 38 मिनट पर रवाना होगा। पिछले साल लियू यांग के अंतरिक्ष में जाने के बाद अब 35 वर्षीय वांग यापिंग अंतरिक्ष में जाने वाली चीन की दूसरी महिला होगी। इस मिशन का नेतृत्व निय हेशेंग करेंगे और तीसरे अंतरिक्ष यात्री झांग शियूगांग होंगे। इस बार चीनी अंतरिक्ष यान 15 दिनों की यात्रा पर जाएगा।”दरअसल, चीनी स्पेसलैब के 2020 तक पूरी तरह से तैयार होने की उम्मीद है, जब मीर अपना मिशन पूरा कर लेगा और इस तरह से उस वक्त चीनी स्पेसलैब ही एक मात्र ऐसा अंतरिक्ष स्टेशन होगा। चीन अब जापान से हर मोर्चे पर बीस साबित होना चाहता है। इसलिए चीनियों ने अंतरिक्ष में अपनी प्रयोगशाला बनाने का फैसला किया है।