अफगानिस्तान: आत्मघाती हमले में तीन तुर्की इंजीनियरों की मौत

0

काबुल। अफगानिस्तान में सोमवार की सुबह आत्मघाती हमलावरों ने तुर्की के एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों से भरे एक मिनी बस को अपना निशाना बनाया। इस हमले में तुर्की के तीन इंजीनियरों की मौत हो गई, जबकि एक के घायल होने की सूचना है।

अफगानी अधिकारी अहमद जिया अबदुलजिया ने इस हमले की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह तुर्की के बेहसुद जिले में सभी कर्मचारी मिनी बस में यात्रा कर रहे थे। तभी मोटरसाईकिल पर सवार आत्मघाती हमलावरों ने इन्हें अपना निशाना बनाया। इस हमले में तीन तुर्की इंजीनियरों की मौत हो गई जबकि एक अन्य के घायल होने की सूचना है। कर्मचारियों की यह टीम बेहसुद जिले में एक कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लिए कार्य कर रहे थे। अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।