अफगानिस्तान: कोर्ट पर तालिबानी अटैक, 6 लोगों की मौत

0

अफगानिस्‍तान पर तालिबान के आत्‍मघाती हमले जारी हैं। तालिबान के हमलावरों ने अफगानिस्तान के फराह शहर में एक कोर्ट और आसपास के भवनों पर हमला किया, जिसमें कम से कम 6 लोग मारे गए और 70 अन्य लोग जख्मी हो गए हैं।अधिकारियों ने कहा कि हमले में शामिल कम से कम 4 आतंकवादी भी मारे गए। ऐसे में जब नाटो के सैनिक अगले वर्ष तक इस युद्धग्रस्त देश से हटने की योजना बना… अफगानिस्तान: कोर्ट पर तालिबानी अटैक, 6 लोगों की मौत

अफगानिस्‍तान पर तालिबान के आत्‍मघाती हमले जारी हैं। तालिबान के हमलावरों ने अफगानिस्तान के फराह शहर में एक कोर्ट और आसपास के भवनों पर हमला किया, जिसमें कम से कम 6 लोग मारे गए और 70 अन्य लोग जख्मी हो गए हैं।अधिकारियों ने कहा कि हमले में शामिल कम से कम 4 आतंकवादी भी मारे गए। ऐसे में जब नाटो के सैनिक अगले वर्ष तक इस युद्धग्रस्त देश से हटने की योजना बना रहे हैं, तब आतंकवादियों ने हमला किया है। प्रांतीय अदालत भवन के द्वार पर एक कार बम में विस्फोट करते समय दो हमलावरों की मौत हो गई, दो को सुरक्षा बलों ने मार गिराया और एक अन्य अब तक जीवित है, जबकि हमले के घंटों बाद अब भी गोलीबारी जारी है।फराह प्रांत के राज्यपाल मोहम्मद अकरम पालवाक ने कहा, ‘हमारी नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम छह लोग मारे गए और 70 अन्य जख्मी हो गए।उधर फराह के पुलिस प्रमुख आगा नूर केंटोस ने बताया कि घायलों में पांच पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।वहीं केंटोस ने बताया, ‘सुबह आठ बजे के करीब सेना की तरह दिखने वाले वाहन में सवार पांच हमलावर प्रांतीय अदालत भवन की तरफ आए, एक वाहन में द्वार के पास विस्फोट हो गया और तीन हमलावर भवन में घुस गए। एक हमलावर अब भी लड़ रहा है और पांच सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए हैं।’फराह अस्पताल के चिकित्सक वकील अहमद ने कहा कि चिकित्सक करीब 50 जख्मी लोगों का उपचार कर रहे हैं, जिनमें 35 नागरिक, 11 पुलिसकर्मी, दो सैनिक, दो न्यायाधीश और एक कैदी हैं।अमेरिका समर्थित केंद्रीय सरकार से लड़ रहे तालिबान के आतंकवादियों ने हमले की तुरंत जिम्मेदारी ली है। समूह ने एक वेबसाइट पर कहा, ‘हमारे लड़ाकों ने फराह में कई सरकारी भवनों पर हमला किया। उन्होंने छोटे हथियारों और ग्रेनेड के साथ हमले किए।फराह के राज्यपाल के प्रवक्ता अब्दुल रहमान झवानदोन ने कहा कि चूंकि गोलीबारी जारी है, इसलिए इलाके को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘हमलावर एक प्रांतीय अपीली भवन में प्रवेश कर गए, सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया है और गोलीबारी जारी है। कुछ हमलावर अदालत भवन के पास स्थित काबुल बैंक के कार्यालय में प्रवेश कर गए हैं।