अफगानिस्तान – तालिबान ने विमान पर कब्जा कर दस विदेशियों को बनाया बंधक

0

इमालवा – काबुल:  अफगानिस्तान में एक ताजा घटनाक्रम में तालिबानियों ने 10 विदेशियों को बंधक बना लिया है। द टेलीग्राफ के मुताबिक एक MI-8 नागरिक हेलीकॉप्टर जब पाकिस्तान के साथ सीमा के पास एक सुदूर इलाके में उड़ान भर रहा था कि तभी तालिबान नियंत्रित जिले में हेलिकॉप्टर को आपात लैंड करने पर मजबूर होना पड़ा। विमान के लैंडिंग के बाद तालिबान ने विमान में सवार आठ तुर्क और दो रूसी पायलट को बंधक बना लिया है।

यह घटना पूर्वी अफगानिस्तान की है। बताया जा रहा है कि यह इलाका खतरनाक तालिबानियों का है।

जिले के प्रशासनिक अधिकारी के मुताबिक जिस इलाके में विमान की तालिबानियों ने अपने कब्जे में लिया है वहां बहुत तेज हवा चल रही है और तेज बारिश भी हो रही है। यह गांव काबुल के दक्षिण-पूर्व स्थित लोगार इलाके में आता है। यह सीमाई इलाका पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ करीब 20 मील (30 किमी) दूर है।

अधिकारी हमिदुल्लाह हामिद के मुताबिक तालिबान ने विमान में सवार सभी लोगों को बंधक बना लिया है उस इलाके से दूर चले गए हैं। अधिकारी के मुताबिक विमान के दोनों रुसी पायलट और सभी यात्री नागरिक हैं। वहीं कुछ मीडिया सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि पायलट को छोड़ सभी यात्री तुर्की के हैं।

विमान के अपहरण की पुष्टी मास्को ने भी कर दी है। मास्को की एक न्यूज वेबसाइट ने अफगानिस्तान में रुसी एंबेसी के हवाले से यह खबर दी है कि हेलिकॉप्टर में सवार दो रुसी पायलट समेत सभी यात्रियों को बंधक बना लिया गया है।

लोगार इलाके के डिप्टी पुलिस प्रमुख राइस खान अब्दुल रहीमजई ने बताया कि हेलिकॉप्टर खाओरसन कंपनी की है। हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया कि विमान में क्या था और इसे कहां ले जाया जा रहा था, इस बात की जानकारी नहीं है।

वहीं नाटो ने भी हेलिकॉप्टर के वहां उस इलाके में उतरने की पुष्टी कर दी है लेकिन इंटरनेशनल सेक्यूरिटी एसिसटेंस फोर्स (Isaf) के पास इसा बात की कोई जानकारी नहीं है।