अफगानिस्तान में सोमवार को सड़क पर बस के नीचे एक बम फट गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 22 लोग घायल हो गए। संदेह है कि यह हमला तालिबान आतंकवादियों ने किया।वर्दक प्रांत में गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोज्ञानी ने बताया कि आज लगभग आठ बजे सुबह एक बस आईडी (इम्प्रावाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि कम से कम 22 लोग…
अफगानिस्तान में सोमवार को सड़क पर बस के नीचे एक बम फट गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 22 लोग घायल हो गए। संदेह है कि यह हमला तालिबान आतंकवादियों ने किया।वर्दक प्रांत में गर्वनर के प्रवक्ता अताउल्लाह खोज्ञानी ने बताया कि आज लगभग आठ बजे सुबह एक बस आईडी (इम्प्रावाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि कम से कम 22 लोग घायल हो गये हैं और एक महिला सहित नौ अन्य लोग मारे गये हैं।इसके साथ ही खोज्ञानी ने कहा कि इस हमले के पीछे अमेरिका समर्थित काबुल सरकार के साथ 11 साल से लड़ाई लड़ रहे तालिबान का हाथ है। बता दें कि यह एक सरकारी बस थी जो राजधानी काबुल और गजनी के बीच रोजाना चलती थी। एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद सरवर ने टेलीफोन पर बताया कि उन्होंने कई मृतकों के शव और घायल लोगों को हटाने में मदद की। इस बस में कई लोग सवार थे। बस में ढेरों लोग थे, जिनमें से कुछ ही बचे, शेष हताहत हुए हैं।