अमेरिका उन्हें खुले मन से स्वीकारता है-हिलेरी

0

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन ने हार के बाद अपने सर्मथकों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं, अमेरिका उन्हें खुले मन से स्वीकार करता है और नेतृत्व का मौका देता है. चुनाव ने दिखाया कि हमने जितना सोचा था, अमेरिका उससे ज्यादा गहराई से विभाजित है.

हिलेरी ने कहा कि यह हार दुखद है. चुनाव हारने पर हिलेरी ने समर्थकों से माफी मांगी. मुझे इस तरह के परिणाम की आशा नहीं थी. हिलेरी ने चंदा देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया किया. उन्होंने उनका समर्थन करने के लिए बराक ओबामा और मिशेल ओबामा का शुक्रिया अदा किया. हिलेरी ने उनका समर्थन करने वाली महिलाओं से कहा कि मुझे इतना ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ जितना आपका चैंपियन बनकर.

वहीं बराक ओबामा ने कहा कि मुझे हिलेरी क्लिंटन पर गर्व है. भरोसा है कि वह अमेरिका के लोगों के लिए अच्छे काम करती रहेंगी. ओबामा ने कहा कि ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी. उन्हें गुरुवार को व्हाइट हाउस बुलाया है. ट्रंप और मेरे बीच काफी मतभेद हैं.