अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन द्वारा हाल में स्वीकृत की गई एक योजना के अंतर्गत अमेरिका में महिलाएं अब नेवी सील्स, आर्मी रेंजर्स और अन्य अत्यंत कुशल लड़ाकू यूनिटों में शामिल हो सकेंगी । सेना ने अग्रिम मोर्चो पर तैनाती के लिये नौकरियां निकाली की हैं जो अब तक महिलाओं की पहुंच से बाहर थीं।पेंटागन ने कल कहा कि वर्ष 2016 से वह महिलाओं को विशेष रूप से प्…
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन द्वारा हाल में स्वीकृत की गई एक योजना के अंतर्गत अमेरिका में महिलाएं अब नेवी सील्स, आर्मी रेंजर्स और अन्य अत्यंत कुशल लड़ाकू यूनिटों में शामिल हो सकेंगी । सेना ने अग्रिम मोर्चो पर तैनाती के लिये नौकरियां निकाली की हैं जो अब तक महिलाओं की पहुंच से बाहर थीं।पेंटागन ने कल कहा कि वर्ष 2016 से वह महिलाओं को विशेष रूप से प्रशिक्षित नेवी सील्स, आर्मी रेंजर्स और अन्य लड़ाकू यूनिटों में शामिल होने की अनुमति देगा। विशेष अभियान कमांड के लिये सैनिकों को शामिल करने के मामले के प्रमुख मेजर जनरल बेनेट साकोलिक ने कहा, रेंबो के दिन अब खत्म हुये।रक्षा मंत्रालय के अधिकारी और भर्ती कार्मिक प्रबंधन विभाग की निदेशक जुलियट बेयलर ने कहा, यह एक अगला तार्किक कदम है। उन्होंने कहा, विभाग का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि लिंग विशेष पर ध्यान दिये बिना मिशन को सर्वश्रेष्ठ, सबसे अधिक कुशल और सबसे अधिक सक्षम लोग दिये जाये।इस बीच कंसन्र्ड वीमेन फॉर अमेरिका संगठन ने कहा है कि सेना का काम देश की सुरक्षा करना है और समान अवसर के कोटे को पूरा करने के लिये राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में नहीं डाला जाना चाहिये ।