अमेरिका में टोरनेडो का कहर, पांच लोगों की मौत

0

अमेरिका के ओकलाहोमा शहर में भीषण टोरनेडो तूफान के कारण दहशत मच गई जबकि इससे एक महिला और बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही इस क्षेत्र में आए भीषण तूफान में 24 लोगौं की मौत हो गई थी।ओकलाहोमा राजमार्ग गश्ती दल की सदस्य बेस्टी रैनडोल्फ के अनुसार, भीषण तूफान के दौरान एक महिला अरै उसके बच्चे की उस समय मौत हो गई जबकि राज्य राजमार्ग पर तू… अमेरिका में टोरनेडो का कहर, पांच लोगों की मौतअमेरिका के ओकलाहोमा शहर में भीषण टोरनेडो तूफान के कारण दहशत मच गई जबकि इससे एक महिला और बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। कुछ दिन पहले ही इस क्षेत्र में आए भीषण तूफान में 24 लोगौं की मौत हो गई थी।ओकलाहोमा राजमार्ग गश्ती दल की सदस्य बेस्टी रैनडोल्फ के अनुसार, भीषण तूफान के दौरान एक महिला अरै उसके बच्चे की उस समय मौत हो गई जबकि राज्य राजमार्ग पर तूफान के कारण उनकी एसयूवी पलट गई जिसमें वे सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि भीषण तूफान और खराब मौसम के कारण मां और बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है और 14 अन्य घायल हुए हैं।रैनडोल्फ ने कहा, ‘हमने लोगों को सलाह दी है कि वे तूफान के दौरान वाहन नहीं चलाये।’ उन्होंने कहा कि यह ऐसी स्थिति है जिसमें नोटिस या चेतावनी देने की नहीं या काफी कम गुंजाइश होती है। यह काफी दुखद है।