अमेरिका में ह्यूस्टन के मुख्य हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति ने अपनी असॉल्ट राइफल से हवा में गोलियां चलायीं जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। बंदूकधारी ने बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।प्रत्यक्षदर्शियों और विधि प्रवर्तन सूत्रों ने बताया कि कल बुश इंटरकांटीनेंटल हवाईअड्डे के टर्मिनल-बी के टिकट क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति घुस आया। दोपहर के समय व्यक्त… अमेरिका में ह्यूस्टन के मुख्य हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति ने अपनी असॉल्ट राइफल से हवा में गोलियां चलायीं जिससे वहां अफरा-तफरी मच गयी। बंदूकधारी ने बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।प्रत्यक्षदर्शियों और विधि प्रवर्तन सूत्रों ने बताया कि कल बुश इंटरकांटीनेंटल हवाईअड्डे के टर्मिनल-बी के टिकट क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति घुस आया। दोपहर के समय व्यक्ति एक सुरक्षा जांच बिंदु के पास पहुंचा और अपनी एआर-15 राइफल से गोलियां चलानी शुरू कर दीं।उसने कथित रूप से कम से कम दो बार गोलियां चलायीं जिसके बाद एक एयर मार्शल ने बंदूकधारी पर गोली चलायी, जिसमें वह घायल नहीं हुआ। इसके बाद बंदूकधारी ने एक दूसरी बंदूक निकाली और खुद को गोली मार ली।गोलीबारी के गवाह बने एक व्यक्ति ने बताया, जैसे ही वह अंदर आया उसने अचानक से गोलियां चलानी शुरू कर दीं, सभी भयभीत हो गए और इधर-उधर भागने लगे।