ब्यूनस आयर्स | अर्जेटीना में ब्यूनस आयर्स तथा आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश में अब तक मरने वालों की संख्य 54 तक पहुंच गई है। अर्जेटीनी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अर्जेटीना में हुई बारिश इतनी तेज थी कि इसे ‘बारिश की सुनामी’ कहा गया। बारिश की तीव्रता के चलते हजारों लोग विस्थापित होने के लिए मजबूर हो गए तथा घरों और आधारभूत संरचना को काफी नुकसान पहुंचा।
अर्जेटीना सरकार घरों को खाली करवाने में प्रांतीय एवं स्थानीय अधिकारियों की मदद ले रही है तथा ला प्लाता जैसे शहरों में बाढ़ जैसी स्थिति है और कुछ जगहों पर तो 1.5 मीटर तक पानी भरा हुआ है। ब्यूनस आयर्स के प्रांतीय सुरक्षा मंत्री रिकाडरे कैसल ने कहा कि ला प्लाता में 48 मौतों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से अब तक सिर्फ 24 की ही पहचान हो पाई है। अर्जेटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीयाना फर्नाडीज ने बुधवार को सर्वाधिक प्रभावित इलाकों, ला प्लाता तथा मित्रे जाकर आपदा पीड़ित स्थानीय लोगों से बातचीत की तथा स्थिति का जायजा लिया।