इराक में आतंकियों के निशाने पर सेना और पुलिस, 70 की मौत

0

इराक में आतंकियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, इसलिए वे लगातार यहां मौत का तांडव कर रहे हैं। मंगलवार को यहां अलग-अलग जगह हुई हिंसा में 61 लोगों की मौत हुई जिसमें से आधे से अधिक की मौत मोसुल शहर में हमलों में हुई।इस बार इराक में आतंकियों के निशाने पर सेना और पुलिस थी, मोसुल में सेना और पुलिस को लक्ष्य बनाकर हुए 5 कार बम विस्फोटों में 29 लोगों की… इराक में आतंकियों के निशाने पर सेना और पुलिस, 70 की मौत

इराक में आतंकियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, इसलिए वे लगातार यहां मौत का तांडव कर रहे हैं। मंगलवार को यहां अलग-अलग जगह हुई हिंसा में 61 लोगों की मौत हुई जिसमें से आधे से अधिक की मौत मोसुल शहर में हमलों में हुई।इस बार इराक में आतंकियों के निशाने पर सेना और पुलिस थी, मोसुल में सेना और पुलिस को लक्ष्य बनाकर हुए 5 कार बम विस्फोटों में 29 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद हालत पर काबू पाने के लिए पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं किसी किसी और जगह तो आतंकियों ने बम प्‍लांट नहीं किए हैं।बम ब्‍लास्‍ट में चपेट में आए लोगों को मोसुल जनरल अस्‍पताल में भेजा गया है। यहां के एक डाक्टर अनवर अल जुबुरी ने बताया, ”हमें बहुत से शव मिले हैं जिसमें से ज्यादातर सुरक्षा बलों के सदस्य हैं।”वहीं डाक्टर और सेना के एक ब्रिगेडियर जनरल ने कहा कि कम से कम 29 लोगों की मौत हुई है, जबकि 80 से अधिक घायल हुए हैं।उधर, उत्तरी शहरों किकरुक, तिकरित और तुज खोरमातो में हमलों में आठ अन्य लोग मारे गए। वहीं, ताजी और पडोसी दियाला प्रांत में विस्फोटों में 20 अन्य लोगों की जान चली गई जबकि सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर हुए आत्मघाती हमले में चार लोग मारे गए।बता दें कि इराक की गिनती एशिया के उन देशों में होती है जिस पर आतंकियों के सबसे ज्‍यादा हमले होते हैं।