वॉशिंगटनः अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई इलेक्टोरल कॉलेज की वोटिंग में भी डोनाल्ड ट्रम्प जीत गए। अब पूरी तरह से तय हो गया कि ट्रम्प ही अमरीका के 45वें राष्ट्रपति बनेंगे। बता दें कि इससे पहले पॉपुलर वोट के नतीजों में ट्रम्प की जीत हुई थी। 20 जनवरी को ट्रम्प राष्ट्रपति की शपथ लेंगे।इलेक्टोरल कॉलेज के जरूरी 270 वोट ट्रम्प को मिले। इलेक्टोरल कॉलेज के नतीजे सामने आते ही वाइस प्रैसीडैंट चुने गए माइक पेंस ने ट्वीट कर ट्रम्प को बधाई दी।
क्या होता है इलेक्टोरल कॉलेज ?
इलेक्टोरल कॉलेज में चुने गए 538 इलेक्टर्स वोटिंग करते हैं। ये वोट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की 438 और सीनेट की 100 सीटों के बराबर होते हैं। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स हमारी लोकसभा की तरह है। इसकी सभी 438 सीटों के लिए वोटिंग हुई है। सीनेट वहां का अपर हाउस है। यानी राज्यसभा की तरह है। 8 नवंबर को सीनेट की 34 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। ठीक उसी तरह जैसे हमारे यहां हर दो साल में राज्यसभा के चुनाव होते हैं।
किसी स्टेट में कितने इलेक्टर्स होंगे, यह वहां की पॉपुलेशन से तय होता है। ज्यादा पॉपुलेशन वाले स्टेट में ज्यादा इलेक्टर्स होते हैं। सबसे ज्यादा कैलिफोर्निया में 55, टेक्सास में 38 और फ्लोरिडा में 29 इलेक्टर्स हैं। 8 नवंबर को हुई पॉपुलर वोटिंग में हिलेरी 25 लाख से ज्यादा वोटों से जीत गईं, लेकिन ट्रम्प के इलेक्टर्स ज्यादा जीते थे। ट्रम्प के 306 इलेक्टर्स को जीत मिली है, जबकि हिलेरी को 232 इलेक्टर्स मिले। 6 जनवरी को कांग्रेस का ज्वाइंट सेशन बुलाया जाएगा। यहां इलेक्टोरल कॉलेज के वोटों की गिनती होगी। इसी दिन प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट की जीत का फिशियल अनाउंसमेंट होगा।