उत्तर कोरिया ने मिसाइलों का रुख अमरीकी सैनिक अड्डों की ओर किया

0

सोल। उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों से लैस  अपनी लंबी दूरी की मिसाइलों का रुख अमरीकी सैनिक अड्डों  की ओर कर दिया है जिससे पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र में परमाणु विभीषिका का खतरा पैदा हो गया है। उत्तर कोरिया ने आज घोषणा की कि ‘विस्फोट की घड़ी’ आ गई है तथा सेनाओं को आामक कार्रवाई के लिए अंतिम अनुमति दे दी गई है। इस बीच कोरिया प्रायद्वीप में बढ़ते तनाव के बीच क्षेत्र के विभिन्न देशों ने आपात उपाय शुरू कर दिए हैं तथा ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण कोरिया से अपने नागरिकों को वापस लाने की योजना तैयार की है। उत्तर कोरिया के पड़ोसी चीन ने सीमावर्ती क्षेत्र में एहतियात के तौर अपनी सेनाओं को सतर्क कर दिया है । अब तक उत्तर कोरिया की धमकी को गीदड़ भभकी मान रहे अमरीका ने दक्षिण कोरिया सहित उस क्षेत्र में मौजूद अपने सैनिक अड्डों पर परमाणु एवं रासायनिक हमलों का मुकाबला करने में सक्षम अपनी सैन्य टुकड़ियों को तैनात कर दिया है।