उत्तर कोरिया ने अमेरिका के परमाणु सक्षम बी-52 बमवर्षक विमानों की कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ानों की निंदा करते हुए इसे अक्षम्य उकसावा करार दिया और धमकी दी कि यदि यह जारी रही तो वह सैन्य कार्रवाई करेगा।पेंटागन का कहना है कि कम से कम एक बी-52 विमान ने दक्षिण कोरिया-अमेरिकी सैन्य अभ्यास के तहत हाल के सप्ताहों के दौरान दक्षिण कोरिया के ऊपर उड़ान भरी… उत्तर कोरिया ने अमेरिका के परमाणु सक्षम बी-52 बमवर्षक विमानों की कोरियाई प्रायद्वीप के ऊपर उड़ानों की निंदा करते हुए इसे अक्षम्य उकसावा करार दिया और धमकी दी कि यदि यह जारी रही तो वह सैन्य कार्रवाई करेगा।पेंटागन का कहना है कि कम से कम एक बी-52 विमान ने दक्षिण कोरिया-अमेरिकी सैन्य अभ्यास के तहत हाल के सप्ताहों के दौरान दक्षिण कोरिया के ऊपर उड़ान भरी है जिसे उत्तर कोरिया ने आक्रमण का पूर्वाभ्यास करार दिया है। संवाद समिति कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के हवाले से कहा, यह अक्षम्य उकसावा है।प्रवक्ता ने कहा, अमेरिका कोरियाई प्रायद्वीप के लिए ऐसे समय एक सामरिक परमाणु प्रहार प्रस्तावित कर रहा है जब युद्ध के हालात बऩ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उत्तर कोरिया जारी अभ्यास पर बारीक नजर रखे हुए है। मंत्रालय ने संकल्प लिया कि यदि प्रायद्वीप में ऐसी हरकत जारी रहती है तो कठोर सैन्य जवाबी कार्रवाई की जाएगी। पेंटागन के प्रवक्ता जार्ज लिटिल ने गत सोमवार को कहा था कि गत आठ मार्च को गुआम स्थित एंडर्सन एयरफोर्स अड्डे से एक बी-52 विमान ने दक्षिण कोरिया के ऊपर उड़ान भरी।