उ. कोरिया ने दी अमरीका पर परमाणु हमले की मंज़ूरी

0

इमालवा – पियोंगयांग । उत्तर कोरिया का कहना है कि उसने अपनी सेना को ‘अमरीका पर परमाणु हमला करने की अनुमति दे दी है’. देश की सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘अमरीका की आक्रामक नीति और परमाणु खतरे को सख़्ती से कुचला जाएगा’ और इस बारे में ‘निर्मम अभियान की इजाज़त दे दी गई है.’ 

बयान में तो यहाँ तक कहा गया है कि कोरियाई प्रायद्वीप में ‘आज या कल’ में ही युद्ध शुरू हो सकता है. उधर अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता कैटलिन हेडन ने कहा कि उत्तर कोरिया का बयान हालात सुधारने में किसी तरह की मदद नहीं करता. उन्होंने उसे भड़काऊ बयान बताया.
वहीं दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में मौजूद बीबीसी संवाददाता डेमियन ग्रैमेटिकस के मुताबिक़ कुछ प्रेक्षक इस बात पर विश्वास करते हैं कि उत्तर कोरिया के पास ऐसे रॉकेट या हथियार हैं जिनसे वह अमरीका को निशाना बना सकते हैं.
 
उत्तर कोरिया ने अपने मिसाइल प्रणाली को हमले के लिए तैयार रहने को कहा है.
प्रशांत महासागर स्थित गुआम द्वीप पर अमरीका की ओर से अत्याधुनिक मिसाल रक्षा प्रणाली को तैनात करने की घोषणा के बाद उत्तर कोरिया ने यह धमकी दी है.
 
युद्ध जैसे हालात
अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने कहा था कि उत्तर कोरिया से निपटने के लिए आने वाले हफ्तों में वह बैलिस्टिक टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस सिस्टम (थाड) को गुआम पर तैनात करेगा. इस साल फरवरी में उत्तर कोरिया ने अपना तीसरा परमाणु परीक्षण किया था. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उसके खिलाफ प्रतिबंध लगा दिए थे. अमरीका और दक्षिण कोरिया के साझा सैन्य अभ्यास ने उत्तर कोरिया की नाराजगी को और बढ़ा दिया है. 
 
हाल में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमरीका पर हमले की धमकी दी थी. उत्तर कोरिया ने बुधवार को अपनी सीमा पर चौकी से दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त रूप से चलाए जा रहे केसांग औद्योगिक क्षेत्र में दक्षिण कोरियाई मजदूरों को प्रवेश करने से रोक दिया था.
 
अमरीकी कार्यवाही
इन हालात को देखते हुए पेंटागन ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया की तरफ से क्षेत्रीय बैलिस्टिक मिसाइल संबंधी धमकियों को देखते हुए एहतियात के तौर पर मिसाइल रक्षा प्रणाली को गुआम भेजा रहा है. बयान के अनुसार, “उत्तर कोरिया के भड़काऊ बयानों को देखते हुए अमरीका पूरी तरह चौकन्ना है और अपने क्षेत्र, अपने सहयोगियों और अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए तैयार है.”
हालिया हफ्तों में उत्तर कोरिया अपनी धमकियों में अमरीकी क्षेत्र गुआम में स्थित सैन्य ठिकानों और अमरीकी राज्य हवाई को निशाना बनाने की बात कहता रहा है. अमरीकी रक्षा मंत्री चक हेगेल ने बुधवार को अपने एक अहम भाषण में कहा, “पिछले कुछ हफ्तों में उनकी तरफ से जो कदम उठाए गए हैं, वो वास्तविक और स्पष्ट खतरे को दर्शाते हैं.” उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के कारण दक्षिण कोरिया और जापान के हितों के लिए भी खतरा पैदा हुआ है.