वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बार फिर से जमकर तारीफ की है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति ओबामा ने कहा है कि वह मोदी की इच्छाशक्ति से खासे प्रभावित हैं।
ओबामा ने पीएम मोदी की सुस्त नौकरशाही में जान फूंकने को लेकर भी काफी तारीफ की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में सुस्त नौकरशाही में नई जान फूंकने की कोशिश की है और सुस्ती को खत्म कर दिया है। हालांकि, ओबामा ने कहा कि यह एक दीर्घ अविधि वाली योजना है और यह देखना होगा कि मोदी अपनी कोशिशों में कितने सफल हो पाते हैं।
यूएस में टॉप कॉर्पोरेट लीडर्स के साथ बैठक में ओबामा ने कहा, ‘मोदी ने मुझे अपनी इच्छाशक्ति से खासा प्रभावित किया है। उन्होंने भारत में सुस्त नौकरशाही को हिलाकर रख दिया है। लेकिन, यह लंबी अवधि की कार्ययोजना है।’
गौरतलब है कि म्यांमार में आओजित ईस्ट एशिया समिट के दौरान पीएम मोदी से छोटी मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को ‘मैन ऑफ एक्शन’ बताया था।