ओसामा का दामाद ससुराल पहुंचा, अमेरिका ने किया गिरफ्तार

0

विश्‍व के सबसे खतरनाक आतंकियों में शुमार रहे ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अब उनके दामाद और अलकायदा प्रवक्‍ता सुलेमान अबू गैथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उसे अमेरिका लाया गया है, जहां उसे न्‍यूयॉर्क कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।सुलेमान की गिरफ्तारी जॉर्डन में हुई। जॉर्डन के खुफिया विभाग के अधिकारी और एफबीआई के सीक्रेट एजेंट्स ने मिलक… ओसामा का दामाद ससुराल पहुंचा, अमेरिका ने किया गिरफ्तार

विश्‍व के सबसे खतरनाक आतंकियों में शुमार रहे ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अब उनके दामाद और अलकायदा प्रवक्‍ता सुलेमान अबू गैथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब उसे अमेरिका लाया गया है, जहां उसे न्‍यूयॉर्क कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।सुलेमान की गिरफ्तारी जॉर्डन में हुई। जॉर्डन के खुफिया विभाग के अधिकारी और एफबीआई के सीक्रेट एजेंट्स ने मिलकर सुलेमान को गिरफ्तार करने के ऑपरेशन को अन्‍जाम दिया है। इस तरह ओसामा का दामाद भी ससुराल यानी की जेल में पहुंच गया है।यूएस के अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने सुलेमान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘सुलेमान को आज कोर्ट मे पेश किया जाएगा और उस पर 9/11 की साजिश रचने और अमेरिकी नागरिकों की हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा।’न्यूयॉर्क कोर्ट में खोले गए अभियोग के कागजों के अनुसार, मई 2001 से 2002 तक अबू गैथ ने ओसामा बिन लादेन की मदद की। वह लादेन और उसके तत्कालीन उप प्रमुख अल जवाहिरी के साथ आतंकी संगठन की ओर से अपना अभियान चलाता था। वह यह चेतावनी भी देता था कि वर्ष 11 सितंबर 2001 को हुए हमलों जैसे हमले जारी रहेंगे। दस्तावेजों में कहा गया कि सितंबर हमलों के बाद लादेन ने गैथ को बुलाकर उसकी मदद मांगी और वह तैयार हो गया। बता दें कि सुलेमान पर आरोप तय होने पर, जिसकी संभावना बहुत ज्‍यादा है तो उन्‍हें फांसी की सजा हो सकती है।