कराची में MQM पार्टी के बाहर धमाका, 5 मरे

0

पाकिस्तान में चुनावी फिजा गरमाने के साथ ही दहशतगर्दी भी तेज होती जा रही है। इस बार आतंक का निशाना बना है पाकिस्तान का कराची शहर जहां MQM पार्टी के ऑफिस के बाहर ज़बर्दस्त बम ब्लास्ट हुआ है।  इस धमाके में एक लड़की समेत कम से कम पांच लोग मारे गए हैं जबकि आठ लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। धमाके के बाद की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लास्… कराची में MQM पार्टी के बाहर धमाका, 5 मरेपाकिस्तान में चुनावी फिजा गरमाने के साथ ही दहशतगर्दी भी तेज होती जा रही है। इस बार आतंक का निशाना बना है पाकिस्तान का कराची शहर जहां MQM पार्टी के ऑफिस के बाहर ज़बर्दस्त बम ब्लास्ट हुआ है।  इस धमाके में एक लड़की समेत कम से कम पांच लोग मारे गए हैं जबकि आठ लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। धमाके के बाद की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ब्लास्ट कितना जोरदार रहा होगा। इस वारदात के पीछे तालिबानी चरमपंथियों का हाथ बताया जा रहा है।तालिबान प्रवक्ता असानुल्लाह एहसान ने फोन करके इस धमाके की जिम्मेदारी ली है और धमकी दी है कि पाकिस्तान की तीन प्रमुख राजनीतिक पार्टियां उसके निशाने पर हैं। इस बीच धमाके में घायल हुए सभी लोगों का कराची के अब्बासी शहीद अस्पताल में इलाज चल रहा है जिनमें से कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।