काबुल एयरपोर्ट तालिबानी आतंकियों के निशाने पर था, उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ जबरदस्त हमला किया। लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें एयरपोर्ट की हद में दाखिल नहीं होने दिया। हालांकि तालिबानियों ने एयरपोर्ट के नजदीक दो इमारतों को अपने कब्जे में ले लिया था।यह पूरी घटना सोमवार की है, जब आतंकवादियों ने काबुल एयरपोर्ट पर ग्रेनेड और बंदूकों से हमला किया।…
काबुल एयरपोर्ट तालिबानी आतंकियों के निशाने पर था, उन्होंने पूरी प्लानिंग के साथ जबरदस्त हमला किया। लेकिन सुरक्षाबलों ने उन्हें एयरपोर्ट की हद में दाखिल नहीं होने दिया। हालांकि तालिबानियों ने एयरपोर्ट के नजदीक दो इमारतों को अपने कब्जे में ले लिया था।यह पूरी घटना सोमवार की है, जब आतंकवादियों ने काबुल एयरपोर्ट पर ग्रेनेड और बंदूकों से हमला किया। उन्होंने एयरपोर्ट के पास की दो इमारतों पर भी कब्जा कर लिया और सैन्य ठिकानों पर फायरिंग की। इस दौरान दो फिदायीन हमलावरों ने खुद को बम से उड़ा लिया जबकि पांच आतंकवादियों को अफगान सुरक्षाबलों ने मार गिराया।अफगान के एक लोकल टाइम के मुताबिक, ”तड़के करीब 4:30 बजे तेज धमाकों और गोलीबारी की आवाजें गूंज उठीं। गोलीबारी करीब चार घंटे तक चली। काबुल पुलिस चीफ मोहम्मद अयूब ने दो फिदायीन और पांच आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। इस हमले में सुरक्षाबलों या किसी आम नागरिक को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।” अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई की प्रवक्ता अदिला राज ने अपने ट्विटर फीड में सुरक्षा बलों की तारीफ की। ट्वीट में कहा गया है कि सुरक्षाबलों ने बहुत अच्छी तरह से इस हमले को नाकाम किया।नाटो गठबंधन ने कहा है कि इंटरनैशनल फोर्सेज आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में शामिल थीं। हालांकि काबुल की क्विक रिस्पॉन्स यूनिट पूरे अभियान की अगुवाई कर रही थी। कड़ी सुरक्षा वाले एयरपोर्ट को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।