इमालवा – वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराम ओबामा ने बोस्टन को दहलाने वाले विस्फोटों की पर कड़ी प्रतिक्रया देते हुए कहा है कि उनका प्रशासन दोषियों का पता लगाकर उन्हें इस कृत्य के लिए जवाबदेह बनायेगा.
हालांकि राष्ट्रपति ने पूरे तथ्य सामने आने तक विस्फोट की प्रकृति को लेकर किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से बचने को कहा है. ओबामा ने विस्फोट के करीब तीन घंटों बाद जारी एक बयान में कहा, हम अब भी यह नहीं जानते कि किसने और क्यों ऐसा किया. जब तक पूरे तथ्य सामने नहीं आ जाते, तब तक लोगों को किसी भी प्रकार का निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए. हम कोई गलती नहीं करेंगे और मामले की तह तक जायेंगे.उन्होंने व्हाइट हाउस से प्रेस के लिए जारी बयान में कहा, हम इस बात का पता लगाएंगे कि किसने इन विस्फोटों को अंजाम दिया और उसने ऐसा क्यों किया. इसके लिए जो लोग या समूह जिम्मेदार होंगे, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. राष्ट्रपति ने कहा कि जब उनके राष्ट्रीय सुरक्षा दल ने उन्हें घटना की जानकारी दी तो उन्होंने तत्काल बोस्टन के मेयर और मेसाचुसेट्स के गवर्नर से बात की.
ओबामा ने कहा, आपको यह उम्मीद रखनी चाहिए कि इस संबंध में और जानकारी मिलते ही हमारी टीम आपको इस बारे में सूचित करेगी. इस समय हम अब भी जांच की प्रक्रिया में हैं लेकिन मैं बस यह दोहराना चाहता हूं कि हम यह पता लगाएंगे कि किसने ऐसा किया और हम उन्हें जवाबदेह बनायेंगे. उन्होंने कहा कि वह और उनका प्रशासन मामले पर नजर रखे हुए हैं और वे स्थिति पर प्रतिक्रिया देंगे.
ओबामा ने कहा, मैंने सरकार के सभी संसाधनों को राज्य और स्थानीय अधिकारियों की मदद करने, हमारे लोगों की रक्षा करने, अमेरिका के आसपास आवश्यकतानुसार सुरक्षा बढ़ाने और मामले की जांच करने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा कि उन्होंने एफबीआई के निदेशक और आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री के अलावा अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल के शीर्ष अधिकारियों से बात की है.
राष्ट्रपति ने कहा, मैंने दोनों दलों के कांग्रेस के नेताओं को इस बारे में जानकारी दे दी है. हम इस बात की फिर पुष्टि करते हैं कि इस तरह के मुश्किल हालात में यहां कोई रिपब्लिकन या डेमोक्रट नहीं है. हम अमेरिकी हैं जो अपने नागरिकों की चिंताओं को लेकर एक हैं. उन्होंने अपने और देश की प्रथम महिला मिशेल ओबामा की ओर से पीडि़तों के लिए प्रार्थना की.
ओबामा ने कहा, अमेरिकी आज रात बोस्टन के लिए प्रार्थना करेंगे. मैंने और मिशेल ने पीडि़तों के परिवारों के लिए प्रार्थना की है. उन्होंने कहा, हमारे पास अब भी सभी प्रश्नों के जवाब नहीं है लेकिन हम यह जानते हैं कि बोस्टन मंे मैराथन के दौरान हुए विस्फोटों में कई लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर हैं.
अमेरिका के बोस्टन मैराथन स्थल पर हुये दो विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गयी और 100 लोग घायल हो गये. इस दौड़ में भाग लेने वाले करीब 27 हजार धावक सीमा रेखा लाइन को पार कर चुके थे जिसके दो घंटे से अधिक समय बाद ये विस्फोट हुये. बोस्टन पुलिस ने बताया, ‘फिनिश लाइन के पास हुये धमाकों में दो लोगों की मौत हो गयी.’ बोस्टन शहर में एक तीसरा विस्फोट भी हुआ है. यह तीसरा विस्फोट शहर के जॉन एफ केनेडी लाइब्रेरी के पास हुआ है.
शुरू के दो ब्लास्ट भारत के समय के हिसाब से मंगलवार रात 12 बजकर 20 मिनट पर हुआ वहीं तीसरा ब्लास्ट एक घंटे बाद करीब 1 बजकर 20 मिनट पर हुआ.