एक बार फिर अमेरिका गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया है, शुक्रवार को कैलिफोर्निया के सैंटा मेनिका कॉलेज के नजदीक हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं जिसमें छह लोगों की मौत और तीन घायल हो गए।इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हमालवरों में से एक हमलावर पुलिस की गिरफ्त में आ गय…
एक बार फिर अमेरिका गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया है, शुक्रवार को कैलिफोर्निया के सैंटा मेनिका कॉलेज के नजदीक हथियारबंद लोगों ने गोलियां चलाईं जिसमें छह लोगों की मौत और तीन घायल हो गए।इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हमालवरों में से एक हमलावर पुलिस की गिरफ्त में आ गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।स्थानीय पुलिस के मुताबिक जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा वहां से करीब साढ़े चार किलोमीटर दूर आयोजित एक कार्यक्रम में मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक हमलावरों ने कॉलेज के नजदीक जा रही बस और दूसरे वाहनों को निशाना बनाया, हालांकि इस फायरिंग का राष्ट्रपति के कार्यक्रम प्रभावित नहीं हुआ।